
मायके से ससुराल जा रही नवविवाहिता से लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप, 2 महीने पहले हुई है शादी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना इलाके में एक नवविवाहिता के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, नवविवाहिता अपने मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी। इसी बीच सुनसान रास्ता होने का हवाला देकर आगे तक सुरक्षित छोड़ने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि, दो महीने पहले ही महिला की शादी हुई है।
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय महिला शिवपुरी के बदरवास स्थित अपने मायके से अशोकनगर जिले के डूंगासरा जाने के लिए गुरुवार को निकली थी। यहां पहले उसका पति उसे लेने आने वाला था, लेकिन किसी काम के चलते वो घर तक आने में लेट हो गया। पीड़िता के अनुसार, पति ने बीच में पड़ने वाली अखाई नदी के पास मिलने को कहा, जिसपर महिला अपने घर से निकलकर घुरवार रोड से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने कहा- कहां जा रही हैं, हम छोड़ देते हैं, रास्ता सुनसान है। इसपर महिला अखाई नदी तक जाने के लिए उनके साथ बाइक पर सवार हो गई।
4 आरोपियों ने किया गैंगरेप- आरोप
इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक बिजरोनी से दो किलोमीटर आगे स्थित एक खेत में ले गए, जहां उन्होंने सबसे पहले महिला का मोबाइल और 500 रुपए छीन लिये। इसके बाद दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। यही नहीं, इसके बाद वो उन दोनों के दो अन्य सांथी भी पहुंच गए। उन्होंने भी उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद वो सभी महिला को खेत में ही छोड़कर अपनी अपनी बाइकों पर सवार होकर चले गए।
पति के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता
कुछ देर मौके पर बैठे रहने के बाद जब महिला दोबारा सड़क पर आकर अखाई नदी की ओर चलने लगी तो सामने से उसका पति भी उसे ढूंढता हुआ अपनी बाइक से आ गया। जब उसने अखाई नदी न पहुंचने का कारण पूछा तब महिला ने उसे सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद पति के साथ बदरवास थाने पहुंची पीड़िता ने मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस
दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने गैंगरेप के चारों आरोपियों में से एक की पहचान बिजरोनी के रहने वाले विक्रम किरार के रूप में की। साथ ही, अन्य तीन को भी पहचान लेने की बात कही। इधर, पुलिस ने शनिवार को गैंगरेप के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि, आरोपियों में हरिओम पुत्र अर्जुन जाटव, विक्रम पुत्र गिर्राज किरार, अरबाज पुत्र बबलू खान और छोटू पुत्र बुंदेल सिंह चंदेल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस ने आज चारों आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।
Published on:
22 Jul 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
